रिपोर्ट … निभाष मोदी!
भागलपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार के द्वारा आगामी 6 महीनों में प्रदेश के 6 हजार सेंटरों पर प्रदेश के 6 करोड़ व्यस्कों को टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश के सभी अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ, जदयू कार्यकर्ता भी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं!
जिसको लेकर भागलपुर के पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया , बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जदयू के अलग-अलग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए , इस दौरान कोविड से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन और टीकाकरण के लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाएं जाने को लेकर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा भी हुई , इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य को हम लोग समय पर 100% पूरा कर लेंगे ,जिसको लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है, जो गांव -गांव, डगर -डगर जाकर लोगों के मन में जो टीकाकरण के लिए उलझन है ,
भ्रांतियां है, जो आशंका है, उसको दूर करने को लेकर लोगों को जागरूक करेगी, वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने कहां के पूरे प्रदेश में टीकाकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, और पूरा विश्वास है कि सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है ,उसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा , साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा तय किए गए लक्ष्य को पूरा कराने में चिकित्सा प्रकोष्ठ का बड़ा योगदान होने वाला है , जिसके तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा, और हम सभी टीका लेकर ही अपना ,अपने परिवार ,राज्य और देश को सुरक्षित रख सकते हैं…….