मामूली विवाद में पति- पत्नी ने फाँसी के फंदे से झूल कर की आत्महत्या!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले में छोटी सी विवाद के कारण पति- पत्नी ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के पास एक मकान की है. जहां आज अहले सुबह एक मकान के अंदर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह के रूप में हुई है

जानकारी के मुताबिक पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के समीप सैनिक कैंटीन के पास किराये के मकान में रहते थे. विक्रम सिंह प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर देर शाम दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद जब परिवार ने घर का दरवाजा खोला तो पति-पत्नी दोनों के शव पंखे में लगे फंदे से झूल रहे थे, जबकि माता-पिता की मौत से बेखबर उनका चार साल का बेटा वहीं खेल रहा था
पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाने को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूरा मामला क्या कुछ है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।।

Join us on:

Leave a Comment