प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगुसराय बरौनी रिफाइनरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 11 जुलाई को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से राजकीय पोलिटेकनिक ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. पी के नाथ,महाप्रबंधक मानव संसाधन बरौनी रिफाइनरी ने किया। इस प्रभात फेरी में राजकीय पोलिटेकनिक कॉलेज के 525 छात्र-छात्राओं, संकाय एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक भी कर रहे थे। इस प्रभात फेरी निकाले जाने का मूल मकसद था लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करें, घर के आसपास सफाई रखें और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान दें , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करे आदि। इस अवसर पर डॉ. पी के नाथ,महाप्रबंधक मानव संसाधन बरौनी रिफाइनरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व राजकीय पोलिटेकनिक बेगूसराय के अधिकारी व कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व स्वच्छ वातावरण को समर्पित इस पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय पोलिटेकनिक में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत नाथ ने कहा “प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के लिए सदैव कृतज्ञ होकर इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता व हरियाली एक सकारात्मक व समृद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं। हमें एक स्वस्थ व स्वच्छ जीवनशैली विकसित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। इन पौधों को लगाए जाने से इंडियनऑयल की नेट जीरों 2046 के लक्ष्य को हासिल करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर राजकीय पोलिटेकनिक के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इन प्रतियोगिताओं में पोलिटेकनिक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को डॉ. पी के नाथ,महाप्रबंधक मानव संसाधन,बरौनी रिफाइनरी ने नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक सीएसआर,ईएमएस,अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कॉलेज के संकाय सदस्यों के उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया इस मौके पर
रवि भूषण कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट उपस्थित थे।




