बेगूसराय – तेघरा लूटकांड का एसपी ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – नेहा कुमारी /प्रशांत कुमार

बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट का खुलासा करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मोटरसाइकिल लूटकांड में संलिप्त 2 अपराधियों को लूटे गये मोटरसाईकिल, टैब, मोबाईल और सोने की चकती के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 7 जुलाई की रात्री प्रेम कुमार जो BFIL बरौनी कम्पनी के फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत था ड्यूटी समाप्त कर पचंबा से ब्रांच आने के दौरान में पकठौल चौक से करीब 500 मीटर आगे रास्ते में पहले से ही तीन अपराधकर्मियों ने हथियार के बल पर प्रेम कुमार का मोटरसाईकिल, टैब, मोबाईल, सोने की चकती बायोमैट्रिक मशीन एवं कलेक्शन का 12,000 रूपया लूट लिया गया। इस संबंध में तेघड़ा थाना कांड सं0-212 / 23,दर्ज कराया गया पुलिस कप्तान के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा, रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें संजय कुमार थानाध्यक्ष तेघड़ा, पु०अ०नि० वरूण कुमार टाईगर मोबाईल तेघड़ा, चौकीदार तेघड़ा एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। गठित टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी विक्की सहनी, गोलू पोद्दार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश ने अपना अपराध स्वीकार किया गया, जिसके निशानदेही पे लूटा गया मोटरसाईकिल, बायोमैट्रिक मशीन, सैमसंग कंपनी का टैब, मोबाईल एवं सोने की चकती बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी की जा रही है।

बाइट: योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment