Search
Close this search box.

लोक जनशक्ति पार्टी आज भी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पार्टी है- सूरजभान सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट!

नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और नवादा के सांसद चंदन सिंह एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत नवादा पहुंचे, परिसदन में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और इस दौरान पत्रकारों के एलजेपी पर कब्जे की लड़ाई के संंबंध में पूछे प्रश्न पर सूरजभान सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का फूट नहीं है।

पारिवारिक झगड़ा है जो बहुत जल्द सुलझ जाएगा हर परिवार में मतभेद होता है, यह मतभेद भी बहुत जल्द सुलझ जाएगा , सूरजभान सिंह ने कहा कि यह केवल मीडिया के लोगों द्वारा फैलाई गई अफवाह है कि पार्टी में फूट है, लोक जनशक्ति पार्टी आज भी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पार्टी है और उन्हीं की रहेगी,

पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए पदचिन्हों पर चल रहे हैं, समय आएगा जब हर लोग को नई जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव समेत विपक्ष के कुछ नेताओं के द्वारा यह कहने पर कि एलजेपी एक जाति विशेष की पार्टी रह गई है और उसके किंगपिन सूरजभान सिंह हैं इस पर उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है उससे कोई फर्क नही पड़ता है, सूरजभान ने रीतलाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बात उनके बारे में की जाती है जिनका कुछ अस्तित्व होता है, एलजेपी कभी भी जातिवाद की राजनीति नहीं करती, सभी लोगों को उतना ही सम्मान दिया जाता है, हर जाति के लोगों को सम्मान दिया जाता है इसलिए विपक्ष के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें