प्रशान्त कुमार
बेगूसराय में 12 जून को दिन दहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर 3 लाख 5 हजार रूपए कांड का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को लूट में प्रयोग किया हुआ बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है, हालांकि लूटी गई रकम कुछ भी बरामद नहीं हो सकी है। बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निकट 12 जून की दोपहर बीरपुर बाजार में सीएसपी चलाने वाले संजीत कुमार राय बेगूसराय से रुपए निकालकर वीरपुर जा रहा था तभी लक्ष्मीपुर गांव के निकट बाइक सवार बदमाशों ने संजीत कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और रूपया लूट लिया था ।
इस मामले में एसपी अवकाश कुमार सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने तकनीकी और मैनुअल अनुसंधान के बाद लूट कांड में शामिल बीरपुर बाजार निवासी जवाहर पासवान को गिरफ्तार किया है जवाहर पासवान पर पहले से भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है । मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि लूट में शामिल अन्य सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है लूट में शामिल एक बदमाश को बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार बदमाश के पास लूट की राशि का कम हिस्सा आया था जिसे उसने खर्च कर दिया था। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।