बांका में विस्फोट होने से मदरसा पूरी तरह से जमीदोज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार ठाकुर के साथ अश्विनी श्रीवास्तव!

गांव से सभी पुरुष फरार, महिलाएं आगे आकर कबूल कर रही है बम धमाके की बात!

बाँका एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, बाँका थानाध्यक्ष शंभु यादव सहित भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है।मामले की जांच के लिये डॉग स्क्वाड और एसेफल कि टीम को बुलाया गया !

बांका के नवटोलिया स्थित मदरसा में विस्फोट होने से पूरी तरह से मदरसा जमीन मैं समा
चुका है।घटना को लेकर पूरे गाँव मैं दहशत और भय का माहौल व्याप्त हो गया है। विस्फोट इतना भयानक था कि मदरसा के दीवाल के परखच्चे उड़ गए तो लोग बाहर आ गए घटना के बारे में प्राम्भिक जानकारी के हिसाब से विस्फोट मदरसा के बगल स्थित एक कमरे में हुआ था जो अदद से बंद है जिसका प्रमाण भी कमरे के फ्लोर और छत पर साफ दिख रहा है।ग्रामीणों की मानें तो मंगलवार की सुबह आसपास जोर का धमाका हुआ जिससे पूरा क्षेत्र धुंआमय हो गया जोरदार विस्फोट होने की बात कही जा रही हैं। वहीं घटना के बाद गांव से सभी पुरुष फरार है! और महिलाएं आगे आकर विस्फोट होने की बात कबूल कर रहे हैं। ऐसे विस्फोट में चार लोगों के जख्मो होने और कोई गुप्त ठिकाने पर ले जाकर इलाज हो रहा है।रही है।फिलहाल बाँका एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, बाँका थानाध्यक्ष शंभु यादव सहित भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है।मामले की जांच के लिये डॉग स्क्वाड और एसेफल कि टीम मो बुलाया गया है।प्रथम दृष्टया बम विस्फोट की बात बाँका पुलिस भी कह रही है। फिलवक्त मदरसा मे हुए विस्फोट कई सवाल छोड़ गए!

Leave a Comment

और पढ़ें