अवैध वसूली करने वाली एएनएम पर विभाग नहीं करती कोई कार्रवाई, वसूली का वीडियो एक बार फिर हो रहा वायरल!

SHARE:

जफीरूल हक की रिपोर्ट:

बेतिया अस्पताल में एएनएम ज्ञानती देवी का खुला पोल। दूरदराज से आए हुए छोटे-छोटे बच्चों के परिजनों से टीका के नाम पर अवैध वसूली का सिलसिला अभी भी जारी है।
पिछले कई वर्षों से अवैध वसूली का सिलसिला एएनएम ज्ञानती कुमारी द्वारा किया जा रहा है। पिछले बार संवाददाता के द्वारा इसकी पोल खोली गई थी। मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सब बातों को दबा दिया गया। अभी एक बार फिर पुष्टि के साथ संवाददाता के द्वारा इसका पोल खोला जा रहा है। आप देख सकते हैं वीडियो में कैसे एएनएम ज्ञानती देवी पैसे की लेनदेन कर रहे हैं। बच्चों को टीका दिलवाने आए परिजन भी क्या कहते हैं वीडियो में।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें