अख्तर शफी

जिला कांग्रेस कार्यालय में आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।
साथ है कोवीड 19 से बचाव हेतु जान मानस में मास्क , सेंटराईअजर , एवम् करोना से बचाव हेतु प्रचलित दवा का वितरण किया गया ।
वितरण समारोह एवम् श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा कि राजीव के कार्यकाल में भारत विश्व का छठा महाशक्ति बना , वे आधुनिक भारत के निर्माता , त्रिस्तरीय पंचायती राज के संस्थापक , कम्प्यूटर क्रांति , दूरसंचार के जनक , युवा ही देश के भविष्य है इसी सोच को ध्यान में रखते हुए वोट कि उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किए देश में उच्च शिक्षा नीति बनाने वाले गरीबों के बच्चो को शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए नवोदय विधालय की स्थापना किए , आईं टी एवम् टेलीफोन के संस्थापक अनेकों कार्य अपने प्रधानमंत्री कल में किए । उनके प्रधानमंत्री रहते देश चौमुखी विकास किए । जिस डिजीटल इंडिया को आज कहा जाता है वह डिजीटल इंडिया आर्क्तेटिक की स्थापना राजीव पहले ही कर चुके है । आज हम सबको उनकी कमी महसूस होती है वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके आदर्शो पर चलकर ही देश एवम् समाज का विकास किया जा सकता है वैसे महान हस्ती को हम सब चरण में पुष्प अर्पित करते है । श्रद्धांजलि सभा में पन्नग त्रिपाठी , मनीष कुमारबिहारी सिंह , मनोज कुमार अंजनी , नागेन्द्र मिश्रा , मुक्तेश्वर उपाध्ध्या , रविन्द्र तिवारी ,केनेहिया सिंह , सम्मपत सिंह ,पप्पू सिंह , मनीष कुमार , सुरेन्द्र चौधरी , राजेश राय , विकास राय , धनश्याम चौधरी , हरेरा म कुमार ,