ब्लड बैंक में पकड़ा गया खून का सौदागर, लोगो ने की धुनाई !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राउंड जीरो से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

तेरह हजार रूपये में एक यूनिट ब्लड देने का किया था सौदा!

ब्लड बैंक में खुली पोल , धुनाई के बाद लोगो ने कराई उठक बैठक, किया पुलिस के हवाले !

दरभंगा DMCH अस्पताल के ब्लड बैंक में आज एक खून के सौदागर को लोने ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई भी की जब उसने अपना जुर्म कबहुल किया तो लोगो ने कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराया जीवन ने दुबारा ऐसी गलती नहीं करने की शर्त पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया |

खून की दलाली में पकड़ा गया युवक की पहचान शिवकुमार कामत के रूप में हुई जो एक स्वास्थ संस्था के लिए काम करता है और उसके गले उससे जुडी पहचान पत्र भी था बताया जाता है की एक मरीज़ को तत्काल B+ खून के एक यूनिट जरूरत थी ऐसे में परिजन से किसी की मदद से शिवकुमार से संपर्क किया शिवकुमार ने भी तेरह हजार रूपये में खून व्यवस्था कर देने की बात कहि , सौदा तय होते ही शिवकुमार दरभंगा DMCH अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच गया इससे पहले की वह ब्लड पैसे लेकर जरूरतमंद परिवार को देता तभी एक समाजसेवी ब्लड बैंक रक्तदान करने पहुंचे थे कुछ लोगो की नजर शिवकुमार पर गयी शक होने पर उससे लोगो ने पूछ ताछ सुरु की धीरे धीरे पूरी बात सामने आ गयी | शिव कुमार ने पहले तो लोगो को गुमराह करने की पूरी कोशिश की लेकिन जब लप्पड़ थप्पड़ पर्ने लगा तो तत्काल अपना गुनाह भी कबूल कर कान पकड़ उठक बैठक कर आगे यह काम नहीं करने की कसम खाई लेकिन इससे पहले लोगो ने उसकी खूब खातिर दारी कर चुके थे बाद में इसे पुलिस के हवाले भी कर दिया |

मौके पर मौजूद अभिजीत कुमार ने बताया की वे जब DMCH अस्पताल अपना रक्तदान करने पहुंचे तभी एक B+ रक्त की जरूरत में एक व्यक्ति पपरेशां था खून का सौदागर शिवकुमार भी वहा मौजूद था लोगो को कुछ शक हुई तब शिव कुमार को उनलोगो ने पकड़ कर पूछ ताछ की तब पता चला की यह पैसो के लिए खून का खरीद फरोख करता है जिसे पकड़ कर पपोलिस के हवाले कर दिया | उन्होंने बताया की जिस ग्रुप का ब्लड जरूरत मंद को चाहिए था वह दरभंगा ब्लड बैंक में था किसी भी परिजन के रक्तदान के बाद परिजन को उस ग्रुप का खून आसानी से मिल सकता था |

Leave a Comment

और पढ़ें