Search
Close this search box.

किसानों को मिलने वाले खाद्य व उर्वर्क की हुई कालाबाजारी – केंद्रीय मंत्री- भगवंत खुबा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमित कुमार की रिपोर्ट :-

केंद्रीय राज्य मंत्री रसायन एवं उर्वरक भगवंत खुबा की पीसी.

अगस्त महीने में किसानों को हुई काफ़ी समस्या.

किसनो को मिलने वाले खाद्य व उर्वर्क की हुई कालाबाजारी.

भारत सरकार को किसानों की है चिंता इसीलिए यहां आया.

खाद्य व उर्वर्क का हिसाब लेने पंहुचा हूं.

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर आरोप.

कालाबाजरी व किसानों की समस्या खत्म करने में नाकाम रहें.

यह कमजोर सरकार की पहचान है.

केंद्र सरकार पहले भी मदद कर रही थी आगे भी करेंगी.

नरेंद्र मोदी की सरकार में यह सिस्टम तैयार किया गया.

कृषि मंत्री ने भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा

जितनी आवश्यकता है उतना मिलता नहीं.

लेकिन ऐसा नहीं है कभी कमी नहीं हुई.

भारत सरकार 262 रुपए में यूरिया देती है

किसानों ने ख़रीदा 600 रूपये से अधिक.

किसानों से की अपील अधिक मूल्य में ना करें खरीददारी.

जो लोग पैसे कामने का काम कर रहें है उनको रोका जाएगा.

केंद्र सरकार कार्य कर रही है राज्य सरकार भी करें सहयोग.

जहाँ हमारी सरकार है वहा ना लाठीचार्ज हुआ ना गोली बारी हुई.

किसानों को भी नहीं हुई समस्या.

Leave a Comment

और पढ़ें