Search
Close this search box.

भारत की तरफ से अफगानिस्तान को पाकिस्तान के रास्ते मानवीय मदद को पाकिस्तान सरकार ने दी इजाज़त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- आलोक झा (अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संवाददाता)

🇮🇳 🚚 🇵🇰 🚛 🇦🇫पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने भारत के गेहूं को अफगानिस्‍तान भेजने के लिए अपने सभी रास्‍ते खोल दिए हैं. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रालयों को सहायता देने का निर्देश दिया. पिछले महीने अफगानिस्‍तान को लेकर रूस में आयोजित हुए मॉस्‍को फॉर्मेट के दौरान भारत ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात की थी. बैठक में दौरान भारत ने अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय मदद देने की पेशकश की थी. तालिबान शासन के आने के बाद अफगानिस्तान में ये भारत की तरफ से पहली मदद होगी. इससे पहले ईरान, यूएई और पाकिस्तान जैसे देशों ने अफगानिस्तान में रसद और मेडिकल सप्लाई भेजी हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में करीब 4 करोड़ लोगों के सामने विकट खाद्य संकट पैदा हो सकता है जबकि करीब 90 लाख पहले से भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें