भाजपा के मंत्री का नया नारा, “नितीश हैँ तो मुमकिन है” – सुरेंद्र मेहता!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

अबतक देशभर ये मोदी हैं तो मुमकिन है नारा सुना जाता था, लेकिन भाजपा के मंत्री ने आज एक नया नारा दिया है “नितीश हैं तो मुमकिन हैँ ” दरअसल भाजपा कोटे से मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बने बेगूसराय के बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता आज पटना से बेगूसराय जा रहे थे इसी क्रम में मोकामा के औटा जीरो माईल में बाढ़ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, मोकामा विधानसभा NDA के संयोजक शशि शंकर शर्मा और लखीसराय के भाजपा प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, इसी दौरान मीडिया ने ज़ब बेरोजगारी और पलायन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक नया नारा गढ़ते हुये कहा की नितीश हैं तो मुमकिन है, हालांकि फिर उन्होंने उसका सुधार भी किया और बोले केंद्र में मोदी जी और बिहार में नितीश जी हैँ तो पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं का समाधान भी अवश्य होकर रहेगा!
सरकार ने इस ओर कदम बढ़ा भी दिया है!

बाइट – सुरेंद्र मेहता, मतस्य एवं पशुपालन मंत्री

Join us on:

और पढ़ें