रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
विधान सभा आम निर्वाचन 2025 – व्यय प्रेक्षक ने किया व्यय प्रकोष्ठ एवं चेकपोस्टों का व्यापक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
खगड़िया, बिहार – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) ने खगड़िया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के व्यय प्रकोष्ठ (Expenditure Cell) का गहन निरीक्षण किया तथा निर्वाचन से संबंधित व्यय निगरानी व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने व्यय प्रकोष्ठ में तैनात विभिन्न नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक अधिकारियों से निर्वाचन व्यय निगरानी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने व्यय रजिस्टर, निगरानी प्रपत्र, वीडियो ट्रैकिंग रिपोर्ट, बैंक खाता सत्यापन विवरण, एवं शिकायत निवारण रजिस्टर का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को रीयल-टाइम आधार पर ECI के पोर्टल पर अद्यतन (update) किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की देरी या त्रुटि से बचा जा सके।
व्यय प्रेक्षक ने विशेष रूप से यह भी कहा कि उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय की निगरानी में पारदर्शिता और सटीकता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने टीम को यह निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बड़े व्यय के मामलों की तुरंत सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाए।
इसके बाद व्यय प्रेक्षक ने जिले के करुआ मोड़ स्थित SST (Static Surveillance Team) चेकपोस्ट एवं माली चौक चेकपोस्ट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ तैनात कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और चेकिंग की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी वाहनों की सघन जांच (intensive checking) की जाए तथा कैमरा रिकॉर्डिंग और जब्ती की रिपोर्ट को नियमित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष एवं ECI पोर्टल पर भेजा जाए।
उन्होंने SST टीम को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में अवैध नकदी, शराब, उपहार, वस्त्र, भोजन सामग्री या अन्य प्रलोभन स्वरूप सामग्रियों को निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका जाए।
प्रेक्षक ने यह भी कहा कि प्रत्येक चेकपोस्ट पर 24 घंटे की निगरानी, वीडियो रिकॉर्डिंग और रात्रिकालीन गश्ती दल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार की निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके।
निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक के साथ जिला नोडल पदाधिकारी (व्यय निगरानी), SST प्रभारी अधिकारी, व्यय लेखा दल के सदस्य, एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की और कहा कि खगड़िया जिला में निर्वाचन कार्य पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रहा है।
अंत में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता “स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव” कराना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए हर स्तर पर सतर्क रहना चाहिए।