उप-राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर सीताब दियारा, बिहार में श्रद्धांजलि अर्पित की


उप-राष्ट्रपति ने सारण जिले स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक घर और राष्ट्रीय स्मारक का किया दौरा

श्री राधाकृष्णन ने लोकनायक को सच्चा जननायक और भारतीय लोकतंत्र की अंतरात्मा रक्षक बताया

श्री राधाकृष्णन ने लोकनायक के ‘राजनीति से ऊपर जनता’ और ‘स्व से ऊपर राष्ट्र’ के दृष्टिकोण को किया चिह्नित 

श्री राधाकृष्णन ने कहा कि लोकनायक ने ‘लोक शक्ति’ को ‘राज्य शक्ति’ से ऊपर रखा

उप-राष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी, दिवंगत प्रभावती देवी के त्याग का किया स्मरण 

श्री राधाकृष्णन ने दोहराया कि ‘संपूर्ण क्रांति’ हथियारों की नहीं, विचारों की क्रांति थी

उप-राष्ट्रपति ने कोयंबटूर में युवा नेता के रूप में संपूर्ण क्रांति आंदोलन से अपने व्यक्तिगत जुड़ाव को भी याद किया 

श्री राधाकृष्णन ने विक्सित भारत@2047 के निर्माण में लोकनायक के सत्य, न्याय, अहिंसा और जनशक्ति के आदर्शों के प्रति नये संकल्प का किया आह्वान

Posted On: 11 OCT 2025 3:39PM by PIB Delhi

भारत के उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज बिहार के सारण जिले के भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सीताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उप-राष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार का एक दिन का दौरा किया। पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्री राधाकृष्णन का स्वागत बिहार के राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान और बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।

Join us on: