NDA में झमेला, महागठबंधन में सब ठीक, जल्द होगी सीटों की घोषणा- सांसद मनोज कुमार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।

दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि घबराइए नहीं सब कुछ इंडिया गठबंधन में ठीक है सब कुछ समय पर हो जाएगा और उन्होंने यह भी कहा कि कोई नाराजगी की बात नहीं है हम लोगों की बात बहुत आगे निकल चुकी है हम लोगों को भी चुनाव लड़ना है चुनाव जीतना है हम लोग इसी बात पर फोकस कर रहे हैं डिप्टी सीएम का कोई मामला नहीं है वह सब समय पर सुलझा लिया जाएगा

बार-बार उनसे पूछा कि मुकेश सैनी लगातार डिप्टी सीएम की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आप पटना का बहुत अच्छा एंकर हो जाइए तो हमको उसमें क्या दिक्कत है मनोज कुमार पत्र नजर आए लेकिन पत्रकारों ने उनसे लगातार पूछा फिर वह कहां लेकर कि हमें फंसाए या नहीं हूं उन्होंने अभी कहा कि सब कुछ डिसाइड करने का अधिकार हमारा नहीं है हमारे गठबंधन के लोग भी डिसाइड करेंगे

बाइट मनोज कुमार सांसद कांग्रेस बिहार

Join us on: