राजद इतने साल सत्ता मे रही, तब लालू जी ने क्यूँ नहीं करा लिया जातीय जनगणना – राजीव रंजन, जदयू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

— जातीय जनगणना को लेकर बिहार राजनीति में मची होड़ केडिट का दौर जारी ,JDU राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दिया बड़ा बयान कहा 90 से 2005 तक अपहरण और फिरौती करा सकते थे लालू ,बंदूकों की नलियाँ निकली हुई थीं उस समय क्यों नहीं करा लिए जातीय जनगणना सरकार को झुकाने की क्या जरूरत आप खुद करलेते

— लालू यादव और तेजस्वी यादव बता दे अपने कार्यकाल में जनता के हित में कोई ऐसा काम किया होतो

— विपक्ष जातीय जनगणना को लेकर बड़ा मुद्दा बना रही है जिसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अब तो विपक्ष का मुद्दे की हवा निकल गई उन्हीं के घर मे जाएंगे उन्हीं का सच बताएँगे

— तेजस्वी यादव को सरकार बनाने की चुनौती नहीं है। उनके लिए अपना कुर्सी बचाना और विपक्ष का नेता बनना भी मुश्किल होगा

— राजीव रंजन राहुल गांधी को निशाने पर लेटे हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि जातीय जनगणना की क्रेडिट लेने का क्योंकि उनके पिता राजीव गांधी 1990 में मंडल कमीशन के खिलाफ जमकर जहर उगले थे

बाइट — राजीव रंजन, जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता

Leave a Comment

और पढ़ें