मोतिहारी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम जयंती समारोह!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर मोतिहारी में हर्सोल्लास व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मनाया गया जहम जयंती समारोह

बरियारपुर स्थित आर्ष शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान में मनाया गया भगवान परशुराम जन्म जयंती समारोह

सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मणों व अन्य समाज के लोगो ने जयंती समारोह में लिया हिस्सा

वैदिक मंत्रोच्चार व भव्य पूजन के साथ याद किया गया भगवान परशुराम की कृति

सर्व समाज से भगवान परशुराम की जयंती मनाने का किया गया आग्रह

वक्ताओं ने कहा ,,,जीवंत रहेंगें भगवान परशुराम के आदर्श
भगवान परशुराम की जहम जयंती है और आज पूरे देश मे बड़े ही हर्सोल्लास व श्रद्धाभाव से लोग भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर रहे है और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है ।इसी कड़ी में आज बरियारपुर स्थित वेद बिद्यालय में बड़े ही हर्सोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्म जयंती समारोह मनाया गया व उनकी कृतियों को याद किया गया ।एक ओर जहां वेद बिद्यालय के बटुकों ने अपने सुमधुर आवाज़ में वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान परशुराम को श्रद्धासुमन अर्पित किया वही सैकड़ो की संख्या में यहां पधारे ब्राह्मण व अन्य समाज के लोगो ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया ।।

भगवान परशुराम, जो कि विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं, सनातनियों के संरक्षक, न्यायप्रिय और पराक्रमी योद्धा के रूप में याद किया जाता है। यह पर्व वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, जिसे ‘अक्षय तृतीया’ भी कहा जाता है। इसी को लेकर आज वेद बिद्यालय में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ उनका जन्म दिवस मनाया गया ।

मौके पर युवा ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ने कहा, “भगवान परशुराम का जीवन समर्पण, न्याय और धर्म की रक्षा का प्रतीक है और वे हमेशा पूज्य रहे है और रहेंगे ।जरूरत है कि हम उनके कृतियों को जन जन तक पहुंचाए व सर्व समाज उनकी जयंती मनाई व उनकी पूजा अर्चना करें क्योंकि दुनिया जानती है कि उनसे बड़ा योद्धा इस धरती पर पैदा नही हुआ और न होगा ।।

वही मौके पर प्राचार्य सुशील पांडेय जी ने बताया कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में समानता, ज्ञान और धर्म की स्थापना करनी चाहिए।” सर्व समाज को उनका पूजन करना चाहिए क्योकि न तो कोई भगवान किसी जाति बिशेष के पूज्य होते है और न कोई महापुरुष ।।इनलोगो को सभी समाज के लोगो को पूजना चाहिए और देश मे सिर्फ एक ही नारा होना चाहिए वो है”” हम हिन्दू है “

Join us on:

Leave a Comment