लालू यादव से ईडी ने आज पूछताछ की, क्या किया सवाल, देखें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

लालू यादव से पूछताछ मामला

किशुन देव राय ने अपनी जमीन 3 हजार वर्ग फीट की जमीन मात्र 3 लाख 75 हज़ार रुपए में राबड़ी देवी को ही क्यों बेचा

राज कुमार सिंह ..मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से आप कब मिले थे

आपसे मिलने और राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही इन तीनो को मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पद पर नौकरी मिली

महुआबाग निवासी संजय राय ने भी अपनी 3 हजार 375 वर्ग फीट जमीन राबड़ी देवी से तीन लाख 75 हजार में क्यों बेचा

राबड़ी देवी के नाम जमीन रजिस्ट्री होने के बाद संजय राय और उसके परिवार के दो सदस्य को रेलवे में नौकरी मिली ऐसा क्यों

किरण देवी ने अपनी 80 हजार 905 वर्ग फीट जमीन तीन लाख सत्तर हजार में आख़िर आपकी बेटी मीसा भारती को ही क्यों बेची

जमीन रजिस्ट्री के बाद ही किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को सेंट्रल रेलवे मुंबई में नौकरी मिली ऐसा क्यों

आपसे मिलने के बाद हजारी राय के भतीजा दिलचंद कुमार और प्रेम चंद कुमार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर और साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में नौकरी मिली ऐसा क्यों

लाल बाबू राय के बेटे लाल चंद कुमार को 2006 में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर में नौकरी मिली थी ऐसा क्यों हुआ की लाल बाबू राय ने मई 2015 में अपनी एक हज़ार 360 वर्ग फीट की जमीन आपकी पत्नी राबड़ी देवी के नाम मात्र 13 लाख रुपए में कर दिया था ऐसा क्यों

हृदयानंद चौधरी को आप कब से जानते है बृज नंदन राय ने अपनी तीन हजार 375 वर्ग फुट की जमीन हृदयानंद चौधरी को क्यों दिया था और वह जमीन हृदयानंद चौधरी ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर में नौकरी मिलने के बाद गिफ्ट डीड के जरिए इस जमीन को आपकी बेटी हेमा को ट्रांसफर क्यों किया था

Leave a Comment

और पढ़ें