सिवान में चंदा माँगने आये गोपालगंज के हनुमान भक्तों पर हमला,पथराव, कई जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अवधेश कुमार की रिपोर्ट-

बिहार के सीवान में गोपालगंज के हनुमान भक्तों पर जानलेवा हमला किया गया…ये घटना गोपालगंज के सीमावर्ती बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव की है…हनुमान भक्तों का आरोप है कि भगवा रंग देखकर एक धार्मिक स्थल से पथराव किया गया और चारों तरफ से घेराबंदी कर मारपीट की गयी…हमले में गोपालगंज के बदरजीमी गांव के नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल है, जिसे ईलाज के हथुआ अस्पताल से सदर अस्पताल में लाया गया है….

बताया जाता है कि गोपालगंज में मीरगंज थाने के बदरजीमी गांव में 20 मार्च को हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा है और इसको लेकर कलश यात्रा निकाली जानी है…इलाके के हनुमान भक्त सीमावर्ती सिवान के नवीगंज में चंदा मांगने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही इजमाली गांव में हमला कर दिया गया…

घायलों का आरोप है कि भगवा रंग देखकर उनपर हमला किया गया और एक धार्मिक स्तल से हमला करने के लिए ऐलान कर लोगों को एकत्रित किया गया… घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है… दोनों जिले की भारी संख्या में पुलिस बल और एसडीएम-एसडीपीओ मौके पर पहुंचे हुए हैं… हनुमान भक्तों को समझाने और बुझाने की कोशिश की जा रही है…फिलहाल स्थिति सामान्य करने में पुलिस प्रशासन जुटी हुई है….अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया जायेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी….

BYTE 01 : भोला सहनी, प्रत्यक्षदर्शी

BYTE 02 : पवन कुमार सहनी, प्रत्यक्षदर्शी

BYTE 03 : ओमप्रकाश तिवारी, स्थानीय

Leave a Comment

और पढ़ें