भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, नजरे सद्दाम का घर खंगाला; आतंकी कनेक्शन की आशंका!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर में एनआईए की टीम ने बुधवार को भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर छापामारी की। यह छापामारी देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने के आरोप में की गई है। छापामारी में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े दस्तावेज और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां मिली हैं। एनआईए की टीम को पाकिस्तानी एजेंटों से तार जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं।

बुधवार को दिल्ली पटना से पहुंची निक की टीम ने इस आशा थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित घर पर छापेमारी की बड़ी मस्जिद लाइन स्थित घर पर नजर सफदर्म के पिता मोहम्मद मसीह जमा समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद मिले जिन्हें टीम के पदाधिकारी ने अलग-अलग पूछताछ की है वही पूछताछ के तलाशी के क्रम में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़ी कई दस्तावेज समेत विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां टीम को हाथ लगी।

किधर बुधवार की सुबह भीखनपुर बड़ी मस्जिद लाइन के समीक्षा पर मेरी को लेकर मोहल्ले में खलबली वाली स्थिति बनी हुई है लोग घरों की छत पर खड़े हो तरह-तरह की बातें करते दिख रहे हैं भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने इस क्षक थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को पुलिस टीम के साथ रेड में सहयोग करने के लिए लगाया था जहां एक पुलिस जवानों से भरी बस के अलावा स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियां छापेमारी में लगाई गई थी स्थानीय स्तर पर पूर्व में छपी मैरी को लेकर पथराव आदि की पूर्व की घटना को देखते हुए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

नजरे नेपाल के गोरेगांव से संतोष साहनी से रुपए लेकर कश्मीर के अनंतनाग के सरफराज को रुपए की डिलीवरी करता था इस काम में वह कई दोस्तों को भी शामिल कर रखा था सरफराज उन रूपों का कश्मीर की वीडियो में उग्रवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करता था नजरे सद्दाम का दोस्तों को मुमताज से भी पूर्व में ए एन आई के पदाधिकारी ने अग्रवादी गतिविधियों के संचालक को लेकर कई अहम जानकारियां पूछताछ में ले चुकी है।

Leave a Comment

और पढ़ें