पिंकू यादव ने किया सरेंडर ,पुलिस ने घर से की हथियार समेत कई सामान जब्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

दानापुर, बिहार:
एम्स के सिक्योरिटी अधिकारी पीएन राय पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथावा गांव और अन्य 9 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी और कुर्की की कार्रवाई के दबाव में पिंकू यादव ने दानापुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

बरामदगी:
पुलिस ने पिंकू यादव के घर से दो दो नाली बंदूक, एक अन्य बंदूक, 11 लाख से अधिक नकदी, फाइनेंशियल दस्तावेज, बैक डेट के स्टांप पेपर, चंदा की रसीद, पैसा गिनने की मशीन और सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस बरामद की है। यह ड्रेस एम्स सिक्योरिटी अधिकारी के केस से जुड़ी मानी जा रही है।

गिरफ्तारी:
इस मामले में विधायक रीतलाल यादव के भांजे विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बरामद दस्तावेज और सामानों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने लेनदेन से जुड़े दस्तावेज आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को सौंप दिए हैं।

दानापुर एएसपी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के दौरान पिंकू यादव ने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद कुर्की का कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जुटे कनेक्शनों और बरामद सामानों की तहकीकात कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें