जमीन विवाद में जमकर मारपीट, दो जख्मी, दोनो की हालत गंभीर!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट। मारपीट में दो व्यक्ति हुआ जख्मी। दोनो जख्मी गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।

:- सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहां जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में दो युवक गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजन दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ दोनो जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के जलई थानां क्षेत्र के किरा घाट तेलवा पश्चिम का बताया जा रहा है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बतातें चलें की दोनो जख्मी में एक जख्मी का नाम इश्तियाक है जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है ,,दूसरे जख्मी का नाम इरतिजा है जिसकी उम्र 35 साल है ।दोनो जख्मी भाई है।जो जलई थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।

BYTE :- जख्मी का पिता अब्दुल सलाम।

Join us on:

Leave a Comment