महज 15 रूपये के लिये दुकानदार ने  महिला पर हमला कर नाक काट डाला!

SHARE:

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!

अररिया – महज 15 रुपये की लेनदेन को लेकर महिला का नाक काट देने का मामला प्रकाश में आया है। ये सनसनीखेज मामला अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के त्रिसकुण्ड पंचायत के समौल हाट का है। घायल 25 वर्षीय महिला बुलबुल खातून समौल वार्ड नंबर 6 के मो इम्तियाज की पत्नी है। मिली जानकारी के अनुसार बुलबुल खातून हाट के दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। दुकानदार जमशेद ने पिछला बकाया 15 रुपया की मांग की थी। इसी उधार के रुपये की मांग पर जमशेद और बुलबुल खातून के बीच कहा सुनी हो गई। बात कहा सुनी से बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच दुकानदार जमशेद का पिता नसीरुद्दीन भी वहां पहुंच गया और धारदार हथियार से बुलबुल पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी नाक कट गई। जैसे ही इस बात की जानकारी बुलबुल के घायल होने की खबर उसकी मां असमीना खातून को मिली तो वो खून से लतपथ बुलबुल को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले गई। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि नाक में काफी गंभीर चोट लगी है वो कट गया है खून अधिक निकल जाने के कारण स्थित ठीक नहीं है। पीड़ित मां ने घटना की पूरी जानकारी दी।
घटना को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पता चला है कि युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
बाइट – मो ताहिर, रिश्तेदार।
बाइट – असमीना खातून, घायल की मां।

Join us on:

Leave a Comment