सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने 42 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

बिहार के सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहां आज शनिवार को पुलिस लाइनन परिसर में सहरसा पुलिस ने आम लोगों का खोया हुआ 42 मोबाइल बरामद कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल धारकों को मोबाइल देकर चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है आम जनों में।मालूम हो कि इससे पहले भी सहरसा पुलिस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आम लोगों का खोया हुआ 72 मोबाइल बरामद कर लोगों को दे चुकी है।

इसको लेकर मोबाइल धारक मुकेश कुमार की माने तो अभी एसपी कार्यालय आये हैं मोबाइल लेने ।मेरा मोबाइल जनवरी में घर जाने के क्रम में खो गया था।आज एसपी साहब के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गिफ्ट में मोबाइल दिया जा रहा है।इसको लेकर एसपी साहब को दिल से धन्यबाद देता हूँ।वहीं दूसरे मोबाइल धारक आशीष कुमार सिंह की माने तो मेरा मोबाइल सितंबर को खो गया था।और ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज मोबाइल सहरसा पुलिस के द्वारा दिया जा रहा है।ये सहरसा पुलिस की बहुत ही सराहनीय कदम है।

वहीं एसपी हिमांशु कुमार की माने तो सहरसा पुलिस तकरीबन 42 लोगों का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उनके अभिभावकों को दिया जा रहा है।इससे पहले भी हमलोगों ने फर्स्ट फेज में तकरीबन 70 मोबाइल धारकों का मोबाइल बरामद कर लोगों को दे चुके हैं।

Join us on:

Leave a Comment