अपराध की साजिश रच रहे चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन बदमाश अवैध हथियार समेत गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर–राजीवरंजन।

मधेपुरा में पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे चेन स्नेचिंग गिरोह के तीन बदमाशों को अवैध हथियार और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें मधेपुरा, सुपौल और सहरसा के एक-एक बदमाश शामिल हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कर दी।

मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ASP पर्वेंद्र भारती ने बताया की जिले के पुलिस अधीक्षक ने आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता, आसूचना संकलन और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में सोमवार को सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मधेपुरा रेलवे रैक प्वाइंट पर 5-6 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेन्दु कुमार, पीएसआई संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, रवि रंजन कुमार, नीरज कुमार को शामिल किया गया। गठित टीम ने त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सुपौल के छातापुर निवासी सहदेव शर्मा के बेटे अरुण शर्मा, सहरसा के हटियागाछी निवासी संतोष स्वर्णकार के बेटे उमेश कुमार एवं मधेपुरा के मस्जिद चौक निवासी मो.अनवर के बेटे मो. कमरान को गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य बदमाश भागने में सफल हो गया। पकड़ाए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली एवं एक तेज धारदार चाकू बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पकड़ाए तीनों बदमाशों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने हथियार दिखाकर लूटपाट करने एवं शहर में बीते माह कई चेन छिनतई की घटना करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा चुका है। तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

बाइट-प्रवेंद्र भारती –ASP मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी।

Leave a Comment

और पढ़ें