वाल पेंटर को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, बाइक छीन कर हुए फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


संवाददाता :- विकास कुमार!

35 वर्षिय वाल पेंटर को तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर बाइक लूट कर हुआ फरार। वाल पेंटर जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।

सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 43 निवासी महेंद्र राय के पुत्र अमित कुमार राय से सुलिंदाबाद चिमनी के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर घायल करते बाइक लूट ली. घटना को लेकर जानकारी देते पीड़ित ने बताया कि वह पेंटर का काम करता है. रविवार को अली नगर में पेंटिंग का काम खत्म कर वापस अपने घर सुलिंदाबाद जा रहा था. जहां सुलिंदाबाद चिमनी के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया. उसके बाद सभी ने मारपीट करते उसका बाइक छीन लिया. बाइक छीनने के बाद सभी अपराधी उससे मोबाइल व पैसा मांगने लगे. जिसपर पीड़ित ने पैसा नहीं रहने की बात कहते मोबाइल छीनने का विरोध कर दिया. जिसपर सभी अपराधियों ने उसे ईंट से सिर पर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

BYTE :- जख्मी युवक का पुत्र महेंद्र राय।

Leave a Comment

और पढ़ें