सवाल पूछने पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी,कहा – “फालतू की बातें ना करें, नीतीश जी का बयान साफ है!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिग ब्रेकिंग


“नीतीश कुमार पर बार-बार सवाल क्यों? मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों पर भड़ास निकाली – ‘फालतू की बात ना करें'”


बिहार में सियासी गरमाहट एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है। जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार के महागठबंधन से जुड़े सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी से प्रतिक्रिया मांगी, तो वे गुस्से में भड़क उठे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे महागठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, फिर बार-बार वही सवाल उठाने का क्या मतलब है।

उन्होंने आगे कहा, “आप लोगों के पास कोई काम नहीं है? फालतू की बातें क्यों कर रहे हैं? अगर राजद सवाल पूछ रही है, तो राजद से पूछिए, जदयू पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।” अशोक चौधरी का यह बयान उस वक्त आया जब पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार पर राजद की नेता रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बारे में पूछा। चौधरी ने इसे लेकर भी कहा, “उनके बयानों को कोई सीरियसली नहीं लेता है।”

चौधरी ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार का रुख बिल्कुल स्पष्ट है और जदयू को बेवजह विवादों में घसीटने का कोई मतलब नहीं है।

(बाइट: अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार)

Join us on:

Leave a Comment