इंदिरा आईवीएफ और कल्याणी आईवीएफ ने सहरसा में खोला ब्रांच!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

:- इंदिरा आईवीएफ और कल्याणी आईवीएफ ने सहरसा में बांझपन उपचार केंद्र का किया उद्घाटन।लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के डॉ कल्याणी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

:- शहर के लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज परिसर में रविवार को इंदिरा आईवीएफ और कल्याणी आईवीएफ बांझपन उपचार केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार जायसवाल, डॉ हरजीत सिंह,डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह, डॉ संतोष रमन, डॉ कल्याणी सिंह,डॉक्टर शुभम कुमार के द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि आईवीएफ सेंटर इस इलाके में खुलना अच्छी बात है। डॉ पीके सिंह ने जो आधारशिला रखी वह सपना डा कल्याणी सिंह के द्वारा आज सरकार किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कारवान संतान का जन्म जरूरी है। इसके लिए खान-पान रहन-सहन आचार विचार व्यवहार कैसा हो जिससे अच्छे संस्कारवान संतान उत्पन्न हो।उन्होंने कहां की हमारे देश में वैदिक युग में भी टेस्ट ट्यूब बेबी के रूप में महर्षि अगस्त, श्रृंगी ऋषि जैसे महापुरुषों का जन्म हो चुका है।

BYTE :- डॉक्टर कल्याणी सिंह।
BYTE :- डॉक्टर शुभम कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें