Search
Close this search box.

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने विभाग का 826 करोड़ का निविदा किया रद्द,मची खलबली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


संवाददाता :- विकास कुमार

पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने विभाग का 826 करोड़ का निविदा किया रद्य। विभाग में मची खलबली। पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू बयान देकर दी जानकारी।

बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू फूल एक्शन में नजर आए। जहाँ आज गुरुवार को पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने विभाग से निकला हुआ 826 करोड़ के टेंडर के ठेके रद्य कर दिये।आज गुरुवार को मीडिया को बयान जारी कर दी जानकारी।टेंडर रद्य होने से विभाग में खलबली मच गई।तो वहीं ठेकेदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।ये टेंडर महागठबंधन सरकार में पीएचडी विभाग से आवंटित हुआ था। और कई ठेकेदार इस विभाग में निविदा डाले हुए था।ठेकों का रद्य करने का फैसला लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के जांच करने के बाद लिया गया।जिसमें पता चला कि ठेकेदारों की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं थी।

BYTE :- पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ।

Leave a Comment

और पढ़ें