लू की चपेट में आने से ट्रेन में यात्रा कर रहे बीआरओ कर्मी की मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


ट्रेन में यात्रा करने के दौरान लू लगने से बीमार सड़क सुरक्षा संगठन आसाम में कार्यरत एक कर्मी की मौत बेगूसराय में हो गईं है। बताया जा रहा है की मृतक आसाम में पोस्टेड था इसी क्रम में उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गईं। इसके पहले की लोग मृतक को बरौनी न्यू स्टेशन से बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचते उसकी मौत हो गईं। मृतक की पहचान सुपौल जिला के गरबरु आरी स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुईं है। घटना के संबध में अजय कुमार सिंह ने बताया की मृतक सुपौल जिला के रहने वाले थे। मृतक आसाम राज्य में सड़क सुरक्षा संगठन में कार्यरत था और ड्यूटी से छूटी लेकर वापस आ रहें थे। इसी बीच ट्रेन में यात्रा के दौरान लू लग गई ।जिसके कारण मृतक को तेज बुखार और बीपी लो हो गयी। घरवालो को इस बात की सुचना मिली की मृतक की ट्रेन से कटकर मौत हो गईं ,पर बाद में न्यू बरौनी जंशन के पास पता करने पर सुचना मिली की मृतक की तबीयत बिगड़ गईं है। जब तक वो हॉस्पिटल पहुंचते तब उनकी मौत हो गईं। बताते चले की तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण बच्चें बूढ़े और बच्चो के लगातार बीमार पड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
बाइट _ अजय कुमार

Join us on:

Leave a Comment