रिपोर्ट- पियूष कुमार
जब राजद की सरकार थी तो बिहार छोड़ कर लोग चले गए थे।
विओ – बिहार सरकार में मंत्री सहकारिता सह वन्य एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री प्रेम कुमार कैमूर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि बिहार का व्यंजन देश की थाली में हो यह मुख्यमंत्री का सपना है और उसे बिहार साकार कर रहा है।
जब राजद की सरकार थी बिहार को छोड़कर लोग चले गए थे बिहार में रहना नहीं चाहते थे बिहार में कानून का राज खत्म हो गया था बिहार से लोग पलायन कर रहे थे जब से हमारी सरकार बनी है बिहार में तबसे बिहार के लोग बाहर जाना बंद कर दिए आने वाले समय में बिहार के लोग बाहर नहीं जाएंगे उन्हें यहीं पर रोजगार मुहैया कराए जाएंगे आज बिहार का मैन पावर गुजरात में महाराष्ट्र में दिल्ली में बिहार के लोग काम करने जा रहे हैं हमारा प्रयास होगा हमारी सरकार की प्रयास है कि उन भाई बहनों को बाहर नहीं जाना पड़े।
बाइट – प्रेम कुमार (मंत्री सहकारिता सह वन्य एवं पर्यावरण विभाग)




