रिपोर्ट :- अमित कुमार
– सीएम नीतीश कुमार का आगामी 30 नवंबर को सीतामढ़ी का संभावित दौड़ा है ।नीतीश कुमार सीतामढ़ी आयेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।इतना ही नही सीतामढ़ी के उस पुनौराधाम में चहल पहल बढ़ गई है जहा सीएम आने वाले है ।पुनौराधाम को लेकर धार्मिक मान्यता यह है की यही वो पवित्र स्थल है जिसके बारे में कहा जाता है की माता जानकी इसी पवित्र स्थल से प्रकट हुई थी ।पिछले लंबे अरसे से इस पवित्र स्थल के विकास को लेकर लोग मांग करते राजे है ।अयोध्या के तर्ज पर सीतामढ़ी के इस पवित्र स्थल का विकास हो इसको लेकर लोगो ने हमेशा मांग किया।
बाइट ..श्रावण कुमार ,केयर टेकर




