Search
Close this search box.

कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर- के के मौर्य!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा –

कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर
: – श्री के के मौर्य, विपणन निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

केंद सरकार ने 10000 एफ़पीओ स्कीम के तहत पूरे देश मे दस हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य रखा इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पाद संगठन का संवर्धन किया जा रहा है । जिले मे भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी प्रखण्ड मे एफपीओ बनाए गए है, जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभाग के द्वारा सहयोग एव मार्गदर्शन किया जा रहा है ।

इसी क्रम मे लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) के द्वारा कार्यान्वित एवं कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा प्रोत्साहित किसान उत्पादक संगठन के निरीक्षण हेतु आए हुए श्री के के मौर्य, विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बताया की एफ पी ओ खेत से बाजार तक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करती है, और किसान उत्पाद संगठन से जुड़कर किसान आत्म निर्भर होंगे, एवं उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मे बदलाव आएगा ।

श्री मौर्य ने अररिया जिले मे नरपतगंज प्रखण्ड के एफपीओ नरपतगंज फ़ार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का निरीक्षण किया गया और किसानों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन के उचित संचालन एवं प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर श्री मौर्य ने भरगामा, फ़ोरबीसगंज और नरपतगंज से आए सभी निदेशकों एवं किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बिभिन्न स्कीमों की जानकारी दिया ।

गौरतलब है कि जिले में कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा तीन प्रखंड- भरगामा, फ़ोरबीसगंज और नरपतगंज में किसान उत्पादक संगठन बनाए गये हैं ।
कौशल्या फाउंडेशन के मैनिजिंग ट्रस्टी कौशलेन्द्र ने बताया है किसान संगठित होकर किसान उत्पादन से विपणन तक लागत मे कमी कर सकेंगे और अच्छा मूल्य प्राप्त कर बेहतर आय प्राप्त कर सकेंगे , इस अवसर पर कौशलेन्द्र ने अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुडने की अपील की ।

आज के कार्यक्रम मे कौशल्या फाउंडेशन के भास्कर झा, नरपतगंज फार्मर प्रडूसर कंपनी लिमिटेड से प्रगतिशील किसान सुरेश कुमार गुप्ता , प्रिंस कुमार , सुरेश प्रसाद यादव , विकास कुमार , अशोक यादव , शकलदेव पासवान, अवधेश साह और कंचन देवी और फोरबेसगंज एफ पी ओ से अमित कुमार निराला , भरगामा एफ पी ओ से हरीमोहन झा आदि निदेशक और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें