रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार
48 घंटे के भीतर नगर थाना के समीप तीसरी चोरी की बड़ी वारदात!बैंक प्रबंधक के बाद एसडीओ कार्यालय के कर्मी के घर भीषण चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल!
नालंदा। नगर थाना इलाके में सक्रिय बदमाशों ने पिछले 48 घंटे के भीतर चोरी की तीसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है । बैंक प्रबंधक के बाद एडडीओ ऑफिस के कर्मी के घर भीषण चोरी की घटना घटी है । घटना बिहार थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ मोहल्ले में घटी है , जो थाने से महज कुछ ही दूरी पर है । सुंदरगढ़ मोहल्ले के निवासी कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार अपने पूरे सपरिवार के साथ ससुर के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए नवादा जिला गए थे। आज सुबह जब नवादा से वापस लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलते ही दंग रह गए।घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चोरों ने बड़े इत्मीनान से एक-एक कमरे को खंगाल डाला और जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
उन्होनें बताया कि चोर छत के सहारे घर में घुसा है और सभी कमरों में रखे स्टोरवेल को तोड़कर लगभग 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात और 35 हजार नगद को चुरा लिया है। वे बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। चोरी की सूचना मिलते ही डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुच कर छानबीन में जुट गए हैं । डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा । इसके पूर्व नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर शादी वाले घर में चोरी हुई थी। तो वही वैगनाबाद में बंद पड़े बैंक प्रबंधक के घर से भी लाखों की चोरी की घटना घट चुकी है । जिसका पुलिस अभी तक कोई उद्भेदन नहीं कर सकी है । आज फिर एसडीओ ऑफिस के क्लर्क के घर लाखों की चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है।