Report :- Ravi shankar Sharma
मोकामा में नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया की मृतका रिंकू देवी पिता -त्रिदेव पासवान
ग्राम सफापुर जिला बेगूसराय की शादी 30 मई को हथिदह निवासी सूरज पासवान पिता जंगली पासवान से हुई थी. ससुराल से हाल ही में मइके गई थी और विधान के अनुसार वापस आई थी, घटना के वक़्त घर में कोई नहीं था, सास बैंक गई थी और पति झाझा गया हुआ था इसी बीच रिंकू देवी ने फाँसी लगा लिया.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेते हुये परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, और मामले की बारीकी से जाँच करने में जुट गई है.
Byte:- सास
मृतिका की बहन
भाई
पुलिस अधिकारी