रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार ने आरसीपी सिंह द्वारा नीतीश कुमार को लेकर किए गए तारीफ और जदयू को अपना घर बताने के साथ जदायूं नेताओं को तमीज में रहकर बोलने की हिदायत देने पर जवाब देते हुए कहा वही आरसीपी सिंह है जो जदयू को उसे पार्टी के साथ मिलकर हराने में लगे हुए थे जो जदयू को 25 सीट लाने पर भी सवाल उठा रहा था आरपी सिंह जैसे लोगों ने जदयू को खत्म करने के साजिश की आज नीतीश कुमार की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बिहार की जनता ने आरपी सिंह को ठेंगा दिखा दिया है और जिस पार्टी के साथ गए थे उन्हें एक सीट भी नहीं दिया भाजपा में भी गए थे आरपी सिंह मगर उनकी वहां पर राजनीतिक काम नहीं आई आरसीपी सिंह जैसे नेता को जवाब देने के लिए सोचने
समझने की जरूरत जदयू
नेताओं को नहीं है
जदयू नेता बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार ने राजद के द्वारा कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह मनाने पर कहा कर्पूरी ठाकुर के सोच को अगर किसी ने आगे बढ़ाया अगर कोई उनका वारिस है तो वह नीतीश कुमार है राजद नहीं कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने वाले लोगों का हास्य बिहार की जनता ने 25 सीट देकर बता दिया और जदयू को बिहार की जनता ने सत्ता में फिर से बिठा दिया…
बाइट – सरवन कुमार मंत्री बिहार सरकार




