:- रवि शंकर अमित!
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान।
विकसित भारत बंनाने में बिहार की भूमिका सबसे बड़ी होगी
“विकसित भारत” की डोर अब बिहार के हाथ में,
“अब बिहार न तो रुकेगा, न झुकेगा” बिहार अब आगे बढ़ेगा!
पटना, 01 दिसम्बर 2025
“विकसित भारत” की यात्रा अब किसी एक राज्य की दया पर निर्भर नहीं है—यह यात्रा अब बिहार की ताक़त से तय होगी। वर्षों तक बिहार को रोके रखने की राजनीति करने वालों को यह सच्चाई स्वीकारनी होगी कि अब विकसित भारत की अहम कड़ी का काम विकसित बिहार करेगा।
जो लोग बिहार को पिछड़ेपन के नाम पर राजनीति का बाजार चलाते रहे, उनकी दुकान अब बंद होने वाली है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत नीतियों और मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के नेतृत्व में कार्यसंस्कृति ने बिहार को उस मुकाम पर ला खड़ा किया है जहाँ से वह पूरे पूर्वी भारत का नेतृत्व करेगा। विरोधी दलों की नकारात्मकता और भ्रम फैलाने की आदत बिहार की उड़ान को रोक नहीं सकती। उनकी राजनीति का आधार सिर्फ अवरोध, असत्य और अफवाह है, जबकि हमारा रास्ता विकास, परिणाम और विश्वास है।
बिहार अब पीछे खींचे जाने वाला राज्य नहीं—
बिहार अब देश को आगे धकेलने वाला इंजन है।
जो लोग बिहार को वर्षों तक जातिगत समीकरणों, परिवारवाद और अपराध की राजनीति में जकड़कर रखते थे, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि
नया बिहार उनके पुराने हथकंडों को ठुकरा चुका है।
विकास के नाम पर झूठ फैलाने वालों का हिसाब जनता चुनाव दर चुनाव करती आ रही है और आने वाले समय में यह जवाब और भी कठोर होगा।
“विकसित भारत” की डोर अब बिहार के हाथ में है—
और इस बार बिहार न तो रुकेगा, न झुकेगा, न किसी के नकारात्मक दबाव में आएगा।
जो भी राज्य के विकास में बाधा बनेगा, जनता उसे किनारे लगाना अच्छी तरह जानती है।
_ प्रेम रंजन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा




