रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य
: सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र से राजद की बागी प्रत्याशी और बिहार की फायरब्रांड महिला नेत्री रितु जयसवाल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद जैसे ही वह कलक्ट्रेट परिसर से बाहर निकलीं, हजारों समर्थकों की भीड़ रितु जयसवाल ज़िंदाबाद के नारों के साथ उमड़ पड़ी। माहौल कुछ देर के लिए जुलूस जैसा बन गया। रितु जयसवाल एक जमीनी और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित नेता हैं। मूल रूप से हाजीपुर की निवासी रितु ने परिहार के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया के रूप में स्वच्छता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके इन प्रयासों के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2020 में उन्होंने परिहार से विधानसभा चुनाव और 2024 में शिवहर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। अब 2025 के चुनाव में उन्होंने फिर से परिहार से मैदान में उतरने का ऐलान करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि वह जनता के मुद्दों पर किसी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर लड़ाई जारी रखेंगी।
बाइट : रितु जयसवाल, निर्दलीय प्रत्याशी, परिहार विधानसभा