संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा जिले के पतरघट वार्ड नंबर 7 निवासी 55 वर्षीय बेचन साह की रविवार की शाम मौत के बाद मामला तूल पकड़ लिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाद सुलझाने पहुंची 112 की पुलिस टीम ने बेचन साह के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक का पुत्र सुनील साह ने बताया कि घर में जलावन रखने को लेकर उसके पिता बेचन साह और बड़ी भाभी के बीच कहासुनी हुई थी।
बड़ी पुतोहू ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने बिना पूरी जानकारी लिए बुजुर्ग बेचन साह को पीटना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस टीम मौके से निकल गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बेचन साह की मौत हो गई।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंचकर आक्रोश जताया। थाना परिसर में लोगों की भीड़ जुटने लगी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएचसी पतरघट भेजा।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक श्रीराम सिंह, पतरघट, सौर बाजार, पस्तपार थाना की टीम और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची।
परिजन शव के साथ पीएचसी में वरीय अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे।
थोड़ी देर बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सीओ प्रिंस कुमार और बीडीओ इंद्रदेव निराला पतरघट पहुंचे।
अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है और वीडियो ग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी, दोषी चाहे जो भी हो बख्शा नहीं जाएगा।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार
BYTE :- परिजन