आखिर किसने और क्यूँ कैद कर रखा है मरीन ड्राइव लिंक रोड के नीचे स्थित संकट मोचन हनुमान जी को?

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। सबको संकट से उबारने और भक्तों का सब प्रकार से मंगल करने वाले भक्त राम भक्त हनुमान कैद में है.दशानन के सोने की लंका को जलाकर खाक करने वाले बजरंगबली को कथित रावण के अनुयायियों ने कई काली कोठरी में डाल रखा है
राजधानी पटना के अशोक राज पथ में मरीन ड्राइव लिंक रोड के नीचे कृष्ण घाट के पास स्थित है राम जानकी ठाकुरवाडी (हनुमान मंदिर) रामगढ़ मठिया है.इस मठीया में पवन पुत्र हनुमान जी की प्रतिमा है.यह ठाकुर बाड़ी जागृत है.
बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा 3782 /07 के तहत निबंधित भी है
इस मंदिर में पिछले कई सालों से पूजा पाठ, आरती भजन, राग भोग पर ग्रहण लगा है सब कुछ बंद.है मंदिर के प्रवेश द्वार पर ताला लगा रहता है.मंदिर परिसर जंगल में तब्दील हो गया है..साफ सफाई का कहीं भी नामोनिशान नहीं है.बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के रहनुमा इसकी कोई खोज खबर नहीं लेते. पर्षद के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन की ओर हनुमान जी टकटकी लगाए देख रहे हैं कि उनका कल्याण कब होगा?

Join us on: