बाढ़- गंगा में स्नान करने गया नौवीं का छात्र डूबा, दो युवक को किसान ने बचाया!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

– बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के छपेड़ातर गांव के सामने गंगा नदी में लगभग साढे नौ बजे स्नान करने गए तीन युवकों में से एक युवक डूब गया। मृतक की पहचान छपेड़ातर गांव निवासी सत्यम कुमार (12) के रूप में हुई है, जो नौवीं कक्षा का छात्र था।

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सत्यम अपने दो दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान तीनों युवक धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उसी समय पास के खेत में काम कर रहे किसान राम पाल ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और दो युवक को किसी तरह बचा लिया। हालांकि, सत्यम गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली, गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सूचना मिलने पर पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, घटना के करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय गोताखोर या एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। इससे नाराज ग्रामीण खुद ही डूबे हुए युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

ग्रामीण ने बताया कि युवक नौवी का छात्र था वह अपने दो दोस्तो के साथ गंगा में स्नान करने आया था। स्नान के दौरान तीनों युवक गहरे पानी में चला गया, वहीं खेत में काम कर रहे एक किसान ने बचाने का प्रयास किया और दो युवक को बचा लिया गया लेकिन एक युवक डूब गया। युवक घर में बताकर नही आया था।

बाइट – स्थानीय

Join us on: