मैं साहसी आदमी हुँ, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा तो किसका होगा?- गोपाल मंडल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

भागलपुर के गोपालपुर से JDU MLA गोपाल मंडल ने कहा है कि मैं साहसी आदमी हूं, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा, तो किसका होगा। विधायक ने ये बातें बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। 9 मार्च को ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर नोट सटाने वाले वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम बैठे हुए थे, वो किसी तरफ से आई और झुक गई। हम 500 रुपए का नोट निकाल कर दे दिए। वह झुकी हुई थी, तो नोट उसके गाल में सट गया। हम गाल में नोट काहे सटाएंगे। दरअसल, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में उड़ान कार्यक्रम में इशारे-इशारे में JDU विधायक को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि जनप्रतिनिधि को अश्लील गाना गाना और ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ऐसा व्यवहार करना शोभा नहीं देता है। इसी से संबंधित सवाल पर गोपाल मंडल ने ये जवाब दिया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें