रिपोर्ट- अमित कुमार!
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नितीश के कार्यकाल में 60 हजार हत्याएँ, 25 हजार दुष्कर्म, सबसे अधिक पुलिस पर हमला, बिहार क़ो किया चौपट!
होली के बाद सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है
सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव विपक्ष में लाइन ऑर्डर पर लाया था
बिहार में अपराध जिस तरह से बढ़ रहा है चिंता का विषय है
अपराधी बेलगाम हो चुके हैं
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौपट हो रहा है
नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है हमेशा से रहा है
सत्ता संरक्षण दे रहे हैं अपराधियों को
अपराधी बेलगाम हो चुके हैं पुलिस भाग रही अपराधी से डर कर
ASI रैंक के पुलिसकर्मी की हत्या हो रही है तांडव हो रही है अपराधियों का
मुख्यमंत्री दो शब्द इस विषय पर बोल नहीं रहे हैं
बिहार में अपराधी घटनाओं को मैं महत्वपूर्ण आंकड़ा दे रहा हूं
नीतीश कुमार किस तरह से फेल हो चुके हैं सरकार चलाने में लॉ ऑर्डर को कंट्रोल करने में
एनसीआरबी का रिकॉर्ड है
नीतीश कुमार के शासनकाल में अभी तक 60000 हत्या हुई बिहार में
बिहार में 25000 बलात्कार हुआ है बिहार में मुख्यमंत्री के रहते हुए
बतोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी की हत्या और पिटाई हुई है
पहले ऐसे नहीं होता था
Sp के घर के सामने से आरा में तनिष्क में लूट होती है
बिहार में लगातार पुलिस वालों को पीटा जा रहा है अपराधियों द्वारा
पुलिस पिट रही है बिहार के गृह मंत्री कहां है अचेतन अवस्था में आ चुके हैं
20 साल में बिहार में जो घटना हुआ उसके दोषी भी लालू यादव को ही दोषी मुख्यमंत्री टहरायेगे
मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में बच्ची की हत्या हुई पैर में कील ठोक दिया गया था उस पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं बोला
बिहार की जनता बिहार को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है अपराधय के कारण
जिन पुलिस वालों के कंधों पर सुरक्षा के जिम्मेदारी है वह भी सुरक्षित नहीं है
यह है नीतीश कुमार का सुशासन का मॉडल
बिहार में लॉ ऑर्डर खराब हो चुका है उस पर सरकार बहस नहीं करना चाहती है
सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लालू यादव को दोषी टहराने का काम करते है
सत्ता के नेता कहते हैं एनकाउंटर होना चाहिए 20 साल से क्या कर रही है सरकार
दूसरे की सरकार रहती तो हाय तौबा मच जाता
राजपाल भी सभी परिस्थितियों को देख रहे हैं बिहार में
बिहार की जनता और सुरक्षित महसूस कर रही है जनता जवाब देगी चुनाव में
पहले की बात सिर्फ चर्चा ना करें आज क्या हो रहा है उसे पर चर्चा होनी चाहिए
पहले कुछ भी होता था आज से अच्छा होता था
,,,,
मेरे वायरल फोटो होने पर कहा ए आई का जमाना है
बीजेपी के लोग मेरे फोटो का दुरुपयोग कर रहे हैं
महिलाओं का अपमान कर रहे हैं ए आई के द्वारा
मेरे सेक्रेटरी ने इसके खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई है
पुलिस महानिदेशक और साइबर सेल को शिकायत की गई है