पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिला मुख्यालय के सड़कों पर बिहार प्रजापति कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रजापति समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।नारेबाजी के दौरान प्रजापति समाज के लोग पांच सूत्री मांगों को मानने के लिए सरकार को वाद्यय करने का चेतावनी दिया है। जहानाबाद जिला मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकालने के बाद प्रजापति समाज के लोग जहानाबाद जिला समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गए ।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथ ही साथ कहा कि हम लोगों को जो पांच सूत्री मांग है उसे सरकार अगर नहीं मानती है तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। धरना पर बैठे समाज के नेताओं ने कहा कि हम लोगों के मुख्य मांगों में राजनीति में भागीदारी, मिट्टी कला बोर्ड की गठन करना ,प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना, प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाते हुए उनके बच्चों को स्किल डेवलपमेंट करना आदि शामिल है। नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग बार-बार सरकार से अपनी मांगे मांग रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। जिसका नतीजा होगा कि इस बार होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रजापति समाज अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे। बाईट अजय प्रजापति समाज के नेता।
बाईट चंचल कुमार प्रजापति, प्रजापति समाज के नेता