रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की अलविदा यात्रा है उन्होंने कहा कि वह अपना देखे वह माता-पिता को अलविदा करने के चक्कर में लगे हुए हैं और वह जड़ जमा कर बैठे हुए हैं
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास का काम किया नीतीश कुमार ने बिहार को बनाया है उनके माता-पिता ने क्या किया उनको बताना चाहिए 15 साल ने बिहार में राज किया क्या किया. बिहार में अपहरण का उद्योग चला बिहार में सड़क खराब कर दिया बिहार में बिजली खराब कर दिया. नीतीश कुमार ने 24 घंटा बिजली दिया सड़क का जाल बिछा दिया कानून व्यवस्था दुरुस्त कर दिया अपहरण का उद्योग बंद कर दिया. उनको यह सब बोलना चाहिए
बिहार लोक सेवा आयोग के धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी से तेजस्वी से मिलने जाने पर कहां की उनको देने दीजिए उनका यही काम बचा है कोई काम नहीं बचा
पार्लियामेंट में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मनसा के साथ ही द्वार में प्रवेश किया था जब आपको पता है कि वहां प्रदर्शन हो रहा है तो आपको साइड से चले जाना चाहिए लेकिन यह लोग मानसा के साथ गए थे वहां और धक्का मुक्की हो गया. यही उनकी नियत बताती है वह धक्का मुक्की करने के उद्देश्य गए थे
कांग्रेस और तेजस्वी यादव के द्वारा जदयू पर अंबेडकर विरोधी आरोप लगाए जाने पर कहां की कांग्रेस और तेजस्वी को क्या पता है कि किसने अंबेडकर विरोधी है हम लोगों ने ही उनको भारत रत्न की उपाधि दिया क्या कांग्रेस ने दिया कांग्रेस भारत की उपाधि इंदिरा जी को देती थी. यह उनका काम है उन्होंने कुछ नहीं किया आरक्षण का विरोध उन्होंने किया आज संविधान का किताब लेकर घूम रहे हैं संविधान का ज्ञान नहीं है संविधान में क्या प्रावधान है जवाहरलाल नेहरू ने ऑन रिकॉर्ड संविधान सभा में आरक्षण का विरोध किया था
तेजस्वी यादव के द्वारा महिलाओं के लिए योजना ले जाने पर कहां की उनको देना है देते रहिए उनको कौन पूछ रहा है माल महाराज का मिर्जा खेले होली माता-पिता जी ऐसे ही घोषणा करते थे वही हाल इनका भी है
बाइट ललन सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार