एम्बुलेंस चालक की तारापीठ मन्दिर पूजा  के बहाने कर दी हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर – दोस्तों ने एंबुलेंस चालक को पूजा कराने के लिए ले गया तारापीठ मंदिर। रास्ते में कर दी हत्या। घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम ।

दरअसल मामला यह है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र बिंदवाडा नवटोलिया निवासी सोहन ठाकुर उर्फ सोनू भाई (50 वर्षीय )का शनिवार की देर शाम शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी पूनम देवी , बूढ़ी मां और बच्चो का रो रो के बुरा हाल था। वही आस पास लोगो द्वारा परिवार को ढांढस बढ़ा रहे थे ।।वही मृतक की दो बेटियां और बेटे पिता को अर्थी को कंधे पर उठा कर रो रो के विदा कर रही थी।

बताया जता है की मृतक सोहन ठाकुर उर्फ सोनू भाई लखीसराय जिले के बड़हिया अस्तपताल में सरकारी एंबुलेंस का चालक था। 18 दिसंबर को अपने घर बिंदवाडा नवटोलिया आया था। परिजनों ने बताया की 19 दिसंबर गुरुवार की दोपहर चेतन मिश्रा और सोनू मंडल दोपहर में घर आया था और कहां की तारापीठ मंदिर पूजा करने के चलना है लेकिन सोहन ठाकुर ने मना कर दिया ।लेकिन दोनो साथियों द्वारा बार बार कहने पर सोहन ठाकुर तारापीठ जाने के लिए राजी हो गया। जिसके बाद तीनो सोनू मंडल की सीएनजी टेंपू से पश्चिम बंगाल तारापीठ चले गए। शुक्रवार की रात कासिम बाजार थाना की पुलिस घर आकर जानकारी दी की सोहन ठाकुर का शव झारखंड के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मिला है। वही जब पुलिस ने शव का फोटो दिखाया तो हमलोगो ने पहचान कर ली।उन्होंने कहा सोहन ठाकुर को पूरे चेहरे को कूच कूच कर हत्या कर दी।

मुंगेर जिला के असरगंज थाना से आरोपी की हुई गिरफ्तारी।


परिजनों ने बताया की सोनू मंडल और चेतन मिश्रा को झारखंड पुलिस ने शनिवार को मुंगेर जिले के असरगंज थाना से गिरफ्तार किया है इसके साथ पुलिस सीएनजी टेंपू को भी बरामद कर लिया है। परिजनों ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद सोनू मंडल चेतन मिश्रा को लेकर अपने नानी घर असरगंज चला गया था। परिजनों ने बताया की चेतन मिश्रा शास्त्री नगर मोहल्ले का रहने वाला है भागलपुर मायागज अस्तपताल में स्वास्थ कर्मी पद पर है , वही वही सोनू मंडल कुछ माह पूर्व एक मामले में जेल से छूट कर आया था और टेंपू चलाने का काम करता है।

मृतक की बेटी ने कहा पूजा करने ले जाने के बहाने साथियों ने पापा की कर दी बेरहमी से हत्या


मृतक सोहन ठाकुर की बेटी सुप्रिया ने बताया की शुक्रवार की दोपहर पापा से बात हुई थी तो उन्होंने पूछा की ड्राइविंग लाइसेंस का कागज घर पर आया है कि नहीं मैने कहा आ गया है ।उसे संभाल कर रख देना हम रास्ते में घर आ रहे है। जिसके कुछ देर बाद पापा को कई बार फोन किया लेकिन फोन में रिंग हो रहा था लेकिन वे उठा नही रहे थे।जिसके बाद शुक्रवार की शाम पुलिस ने घर आकर जानकारी दी उनका शव मिला है। उन्होंने कहा की छह माह पूर्व गाड़ी चलाने को लेकर सोनू मंडल और पापा के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद मामला खत्म हो गया और सभी लोगो का घर पर आना जाना लगा रहता था।

थाना से एक किलोमीटर दूर में मिला शव


परिजनों के अनुसार मृतक सोहन ठाकुर को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर के आस पास मिला ।स्थानीय लोगो से पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अज्ञात शव की शिनखात की और मुंगेर पुलिस से संपर्क स्थापित की।

बाइट-सुप्रिया कुमारी मृतक की पुत्री
बाइट-मृतक की पत्नी

Leave a Comment

और पढ़ें