रिपोर्ट- अमित कुमार
नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, तेजस्वी कि योजना गाली लग रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की माई बहिन मान योजना, योजना कम गाली ज्यादा लगता है.
पता नहीं कौन उनको यह सब विचार देता है.
और ये सब अभी ही याद आता है चुनाव से पहले.
जब सरकार में थे तो उनको अपना बात रखनी चाहिए थी, उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं.
बाइट: सुमित सिंह, मंत्री बिहार सरकार