:- रवि शंकर अमित!
मोकामा- 21 दिसंबर को दिन के 10:30 बजे से दोपहर 2:30 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त जानकारी देते हुए हाथीदह विद्युत उपकेंद्र के कन्या अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि चिंतामणि चक सीआरपीएफ, मोकामा घाट, आरपीएफ कैंप,औटा दरियापुर हाथीदह समेत कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस दौरान पैर के कटाई और मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा जो भी जरूरी काम हो जैसे पानी का स्टोरेज करना अथवा अन्य बिजली संबंधित जो भी आवश्यक कार्य हो वह 10:30 बजे से पहले ही निपटा लें पुनः बिजली व्यवस्था को ढाई बजे के बाद लगभग 3:00 से सुचारू कर दिया जाएगा!