पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद में लगातार अपराधीक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ।पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी करने की बात की जा रही है लेकिन अपराध कर्मियों का मनोबल काफी बढा हुआ है ।इसी कड़ी में
जहानाबाद में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है। इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है। बताया जाता है कि सिकरिया थाना क्षेत्र के कुमहवॉं गांव निवासी कुंदन कुमार दवा लेकर जहानाबाद से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही दाउदपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि पहले से घात लगाए हुए अपराधियों बैठा हुआ था और इसका मोटरसाइकिल रुकवा दी। गोलीबारी करने लगा। कुंदन कुमार के हाथ में गोली लगी है।
कुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति के परिजन चिंटू कुमार ने बताया कि गांव में ही अपनी गोतीया कई महीनों से जमीनी विवाद चल रहा है।इसी को लेकर उन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले लोग अपराधी से साठ गांठ किए हुए थे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। इस घटना के बाद सिकरिया थाना की पुलिस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी प्रारंभ कर दिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है इलाके के लोगों ने मांग किया है कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी किया जाए।